वार्ष्णेय पहल संस्था द्वारा जारी खेल महोत्सव के अंतर्गत वीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहल ब्लास्टर्स व पहल वॉरियर्स का मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहल ब्लास्टर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहल वॉरियर्स ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 143 रन बनाए। पहल ब्लास्टर्स ने जबाब देते हुए 118 रन बनाए और 25 रन से पहल ब्लास्टर्स को हार का सामना करना पड़ा। पहल वॉरियर्स के अर्जुन ने 25 गेंद में 75 रन आकश गुप्ता ने 23 गेंद में 34 रन ,भारत गुप्ता ने 8 गेंद में 11 रन बनाए। पहल ब्लास्टर्स की ओर से अमन ने 13 गेंद 24 रन, गगन ने 15 गेंद 24 रन, हिमांशु वार्ष्णेय केनरा ने 18 गेंद में 23 रन की पारी खेली। मैच में अर्जुन वार्ष्णेय को मेंन ऑफ द मैच चुना गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गजल गुप्ता रही। जो एएमयू क्रिकेट टीम की कप्तान रही गजल जोकि दो स्टेट खेल चुकी हैं। मैच में कमेंट्री संदीप घी,राजा पी एल, कान्हा वार्ष्णेय व जीतू वार्ष्णेय ने की। टूनामेंट में उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष घनेद्र गुप्ता, महामन्त्री अमित गुप्ता किताब, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय कैनरा बैंक, विकास वार्ष्णेय, कन्हैया लाल गुप्ता,कान्हा वार्ष्णेय, जीतू वार्ष्णेय, मुकेश बालाजी, कुश गुप्ता, मनीष मैक्स,विष्णु, राहुल स्क्रेप,मोहित, तनुराग वार्ष्णेय, कैलाश चंद्र, जतिन सीए,सौरव मेडिसन, नवेंद्र वार्ष्णेय, भास्कर गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विश्वाश वार्ष्णेय,सुमित जगदम्बा आदि लोग उपस्थित रहे।