अलीगढ़ महानगर स्थित डी ए वी इंटर कॉलेज खेल मैदान पर शनिवार को वार्ष्णेय पहल संस्था(रजि.) द्वारा आयोजित खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत आयोजित वी.पी. एस. क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 मे पाँचवां मैच पहल महारथी व पहल वीर के बीच हुआ । इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पहल महारथी की ओर से दिवाकर वार्ष्णेय ने 45 नॉट आउट, सुधांशु ने 36 व विकास गुप्ता ने 16 रन बानाये | पहल वीर की ओर से हर्षित ,शुभम, हिमांशु, आशीष एवं भानू वार्ष्णेय ने 1-1 विकेट लिया| पहल महारथी के 128 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी पहल वीर ने सधी उई शुरुआत की | पहल वीर की ओर से शुभम कृष्ण ने नाबाद 41, आशीष ने 22, विशाल ने 16 रन की मदद से स्कोर 128 तक पहुचा दिया| पहल महारथी की ओर से विकास गुप्ता ने 2 व अंकुर कसेरे ने 1 विकेट लिया | यह मैच टाई रहा, जिसके बाद सुपर ऑवर से हुये निर्णय में पहल महारथी ने बाजी मारी |शानदार खेल के लिये दिवाकर वार्ष्णेय को मेन ऑफ द मैच चुना गया | इस मैच में बहुत जबरदस्त कॉमेंट्री गर्व वार्ष्णेय,ललित पी एल ने व स्कोरिंग विश्वास वार्ष्णेय ने की । इस मैच में एम्पायर सुमित गोटेवाल, रामेश्वर दयाल रहे । इस कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप में , गंगे पहलवान”पार्षद”, विशाल चंद्रा सुबोध महाशय, रिशी वार्ष्णेय का स्वागत संस्थापक अध्यक्ष गौरव पीतल, महामंत्री अमित किताब ,कोषाध्यक्ष हिमांशु केनरा ने किया | कार्यक्रम के सयोंजक तनुराग वार्ष्णेय, कुश वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय दिनेश, मुकेश बालाजी, पुष्पेंद्र वार्ष्णेय,सौरभ मेडिसन,नितिन वार्ष्णेय के साथ साथ टीम स्पोंसर्स कौशल वार्ष्णेय,शुभम गुप्ता, मंजोज वार्ष्णेय, गणेश भैयाजी भी रहे। इस मैच के दौरान गौरव पीतल, अमित किताब, हिमांशु केनरा बैंक, कन्हैया लाल गुप्ता, महेश वार्ष्णेय, विश्वास गुप्ता,कुश गुप्ता, शुभम , अंकुर,दिवाकर, विशाल,विकास,विष्णु एन के, दीपक आदि लोग उपस्थित रहे ।