Spread the love वार्ष्णेय पहल संस्था (रजि) द्वारा खेल महोत्सव 2023 के अंतर्गत वी पी एस क्रिकेट टूनामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पहल डेयरडेविल्स व पहल स्मैशर्स के बीच खेला गया । इस 12 -12 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में पहल स्मैशर्स ने पहल डेयरडेविल्स को 29 रन से शिकस्त देकर विजेता बने। पहल डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने आयी पहल स्मैशर्स के बल्लेबाज मनीष मैक्स ने 19 गेंद पर 56 रन की पारी खेली और नाबाद रहे| उन्होने लगाता 6 छ्क्के लगाकर अपना अधर्शतक भी पूरा किया। लकी बालाजी ने 1 विकेट लिया और अपनी टीम को विजयी बनाया। मनीष मैक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट का खिताब सचिन सरकोड़ा को दिया गया। पूरे टूर्नामेण्ट का फेसबुक व यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण चेतन स्मार्टी एवं शुभम फ़ोटो द्वारा किया गया। प्राइमस परिवार, आर सी एच परिवार, गोल्डी परिवार, विष्णु एन के ,पुष्पेंद्र शेखर के द्वारा अपनी ओर से पुरुस्कार देकर खिलाडियों का मनोबल बड़ाया। इस मौके पर व्यवसायी व समाज सेवी सुभाष लिटिल, राधेलाल स्क्रैप,राजेश सरकोडा,मुकेश महानगर उपाध्यक्ष भाजपा यतेन्द्र वाई के वंशी, दिनेश गुप्ता लॉक, राजेन्द्र प्रसाद वार्ष्णेय, प्रमोद वार्ष्णेय, प्रदीप यमुना, अमित सर्राफ, अभिषेक वार्ष्णेय, विक्रांत वार्ष्णेय”पी के मेडिकल”, जतिन सीए, आकाश कम्प्यूटर, गणेश वार्ष्णेय के साथ-साथ अध्यक्ष घनेद्र गुप्ता, महामंत्री अमित गुप्ता किताब, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय केनरा बैंक, कान्हा वार्ष्णेय,जीतू वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय,मनीष मैक्स, कुश गुप्ता, राहुल गुप्ता, सीए जतिन, शुभम गुप्ता फ़ोटो, बिष्णु एन के, सौरव मेडिसन, दीपेश वार्ष्णेय,कन्हैया लाल गुप्ता, अभिषेक बजाज, तनुराग वार्ष्णेय, श्याम वाणी,यतीश, राहुल,यशीष, सुमित, प्रशांत,अभिषेक, आदि लोग उपस्थित रहे। Post navigation गर्मी से राहत के लिए फ्यूज़न क्लब द्वारा शरबत वितरण भाविप शाखा द्वारा,ब्रज बाल संस्कार शिविर का हुआ आयोजन