Spread the love भारत विकास परिषद, वैभव शाखा अलीगढ़ द्वारा हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज जीटी रोड अलीगढ के हॉल में आयोजित किये जा रहे पाँच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का 12 जून को समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के नव-निर्वाचित महापौर प्रशान्त सिंघल द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव अग्रवाल, उ0प्र0 भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य संजीव वार्ष्णेय बैंक, प्रान्तीय अध्यक्ष प्रभात, रजनीश प्रान्तीय महासचिव, संजीव वार्ष्णेय, वैभव प्रान्तीय संयुक्त सचिव, अर्चना वार्ष्णेय प्राचार्या आदि विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित किए। वैभव शाखा के उपाध्यक्ष अमित नवमान, हिमांशु गुप्ता, रोहित पीतल संयुक्त सचिव, मीडिया प्रभारी आशीष वार्ष्णेय एवं अभिषेक वार्ष्णेय आई०टी० प्रभारी द्वारा शिविर में आये गये बच्चों को जूस एवं स्वल्पाहार वितरित किया गया। अन्त में समस्त अतिथियों, सदस्यों एवं बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर शिविर का समापन किया। शिविर में शाखा के गोल्डी वर्मा, गौरव गुप्ता एल्ड्रोप, एड० मनोज वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, अजय अग्रवाल, भास्कर वार्ष्णेय, पुनीत कुमार, मनीषा नक्षत्र सीमा वैभव, तनु वार्ष्णेय, कंचन वार्ष्णेय एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। Post navigation बालश्रम दिवस पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरुक ग्रेटर अलीगढ़ टाउनशिप योजना के विषयों को लेकर एडीए के उपाध्यक्ष से की मुलाकात