अवैध निर्माण पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने धौर्रामाफी व बन्नादेवी में दो भवनों को सील कर दिया है। वहीं, पांच कॉलोनियों को अवैध बताकर ध्वस्त कराया है। थाना क्वार्सी क्षेत्र के अलीनगर धौर्रामाफी में बिल्डर लताफत रजा, मोहम्मद शाहिद द्वारा छह मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। पांच मंजिला भवन बन चुका था, जिस पर एडीए ने सीलिंग कार्रवाई की है। इसी तरह थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सराय हकीम रसलगंज में बिल्डर हरिओम गुप्ता के अवैध निर्माणाधीन भवन पर सीलिंग कार्रवाई की गई। इसके अलावा थाना लोधा क्षेत्र के गांव ताजपुर में अजय लोधी, करसुआ में बिल्डर विनोद कुमार और उमंग सिटी सोफा, खैर रोड में ललित अग्रवाल, मडराक क्षेत्र के गांव खेड़िया मथुरा रोड पर बिल्डर अली खां व गांव पड़ियावली के आंवला बाग के पास बिल्डर ओम प्रकाश शर्मा की अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया गया। एडीए उपाध्यक्ष अपूर्वा दुबे ने बताया कि एडीए ने अवैध निर्माण और कॉलोनी पर कार्रवाई की है।