Spread the love नौरंगाबाद छावनी के वार्ड 17 की पेयजल लाइन में पानी की सप्लाई में बहुत ही गन्दा काला पानी आ रहा है। जिसे पीने के बाद लोग बीमार पड़ रहे है। महाप्रबंधक जल न्यूज़ पेपरों में ब्यान देते फिर रहे है, कि हम रात-दिन मेहनत कर रहे है। इनकी मेहनत की असलियत गंदे पेयजल को पीकर लोग बीमार पड़ रहे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलाड़ किया जा रहा है। जलकल विभाग जल निगम के अधिकारी एवं नगर आयुक्त कम्बल ओढ़कर सो रहे है। उनको तो लिखित रूप में फोन के माध्यम से सब तरह से अवगत करा रहे है। कि सम्बन्धित टंकी पर कोई भी कार्य सही नहीं हो रहा है। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति खिलवाड़ किया जा रहा है। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के कदम उठाये जाएंगे। Post navigation रोटरी क्लब अलीगढ़ ने मनाया 25वां अधिष्ठापन समारोह वात्सल्य सेवा संस्थान ने गरीब बच्ची की आर्थिक मदद में 4200 रुपए दिए