कॉर्टेवा एग्री साइंस पायनियर द्वारा आर्य समाज मंदिर छर्रा में स्थानीय बसंत कालीन मक्का के किसानों को लकी ड्रॉ के माध्यम से उपहार बांटे गए। साथ ही किसानों को कृषि संबंधित जानकारी दी गई इसमें विशेषज्ञों गिरीश शर्मा एवं हरि मोहन शुक्ला द्वारा पी 1899 मक्का से उत्तम पैदावार लेने की तकनीक बताई।उनके बताये अनुसार खेती करने से किसान को 3 से 4 क्विंटल प्रति एकड़ की अतिरिक्त उपज मिलती है।भारी संख्या में क्षेत्र के करीबन 30 से ज्यादा गांवों के 500 से अधिक किसानों ने गोष्ठी में भाग लिया और लगभग 25 गांव के किसानों को लकी ड्रॉ में इनाम निकले जिसमें एलईडी टीवी स्मार्टफोन साइकिल स्प्रे मशीन आदि उपहार पाकर किसान बहुत ही प्रसन्न चित्त दिखाई दिए |
गोष्ठी में क्षेत्रीय प्रतिनिधि नरेश शर्मा बीज विक्रेता मनोज रस्तोगी प्रेमवीर सिंह महेश शर्मा अतुल माहेश्वरी संचित लक्ष्मण राहुल के अलावा कृषि विभाग से वीरेश कुमार वेद प्रकाश थान सिंह आदि उपस्थित रहे।उपहार जीते हुए किसानों ने बाजार में रैली निकालकर जश्न मनाया।
