बसपा के महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद के नेतृत्व में पार्षद उम्मेद आलम समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा में आज शामिल हो गए,शाह जमाल स्थित खान मोहम्मद आसिफ के कार्यालय पर वार्ड संख्या 51 (शाहजमाल) के नवनियुक्त समाजवादी पार्टी के पार्षद उम्मेद आलम ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और बहुजन समाज पार्टी को और बसपा सुप्रीमो मायावती को मजबूत करने का संकल्प लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर तैयब साहब ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद ने पहुंचकर अपने संबोधन में कहा कि आज समाजवादी पार्टी के पार्षद उम्मेद आलम का बहुत स्वागत है बहुजन समाज पार्टी में आज अन्य दल छोड़कर लोग बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर खान मोहम्मद आसिफ ने शहर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया ।बसपा ज्वाइन करने पर नवनियुक्त पार्षद उम्मेद आलम ने कहा कि जीवन भर बहुजन समाज पार्टी में पूर्ण निष्ठा से काम करूंगा। इस अवसर पर पार्षद हारून अहमद ,पार्षद राजकुमार माहोर,पूर्व पार्षद मुराद बच्चन,पूर्व पार्षद हारून जग्गी,पूर्व पार्षद सद्दाम,पूर्व पार्षद शाकिर मलिक ,वरिष्ठ बसपा नेता जावेद , नसीर सैफ इमरान सैफी सादुल मीन, गुलज़ार अहमद और सपा सहित अन्य दलों को छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले मास्टर अतीक वसीम चौहान चौहान डाo तैयब हसीन शवाब मनसूर साहब रईस साहब तलहा सारिक शकील जाकिर साहब बबलू आदि मौजूद रहे।