सोमवार को सुबह 6:30 बजे जोहराबाग जीवनगढ़ में सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी का कार्य कर रहे थे ड्यूटी करते समय क्षेत्र के पार्षद मोहमद तारिक व उसके भाई मोहम्मद साजिद ने सफाई कर्मी महिला रानी,मुन्नी,विजय वाल्मीकि, विनोद से अभद्र भाषा गाली गलौज धक्का-मुक्की कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी देने लगा कहने लगा कर तुम मेरे गुलाम हो जब इस घटना की सूचना सफाई कर्मचारियों ने नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजकुमार खन्ना,महामंत्री राधेलाल धुरी,भाजपा नेता राहुल चेतन हुई तो समस्त वाल्मीकि समाज के लोग और सफाई कर्मचारी जौहराबाद जीवनगण पर एकत्रित हो गए।पीड़ित सफाई कर्मचारी महिलाओं ने जब आप बीती घटना सफाई मजदूर संघ के नेताओं को बताई तो संबंधित थाने सिविल लाइन पहुंच गए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे और सिविल लाइन थाने का घेराव किया मुकदमा दर्ज को लेकर सिविल लाइन स्पेक्टर से सफाई मजदूर संघ के नेताओं की और भाजपा नेता राहुल चेतन की तीखी नोकझोंक भी हुई जिसके बाद सिविल लाइन प्रभारी ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कानूनी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उसके बाद समस्त सफाई कर्मचारी नगर निगम पहुंच गए और वहां पहुंच कर सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया। नगर निगम प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक इस घटना से अवगत कराया।सिविल लाइन थाने में नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज प्रभात, एसएफआई अनिल सिंह भी मौजूद रहे।नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजकुमार खन्ना व महामंत्री राधेलाल धुरी ने कहा कि सफाई कर्मचारी सुबह से क्षेत्र की साफ सफाई में अपनी ड्यूटी का काम करता है और उसके बाद में क्षेत्र के सम्मानित पार्षद के द्वारा सफाई कर्मचारियों के संग मारपीट गाली-गलौज उन को अपमानित करना यह घटना बहुत ही निंदनीय है।भाजपा नेता राहुल चेतन ने कहा कि ऐसे पार्षद के खिलाफ नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों को एक विशेष अधिवेशन बुलाकर पार्षद की सदस्यता समाप्त कर उसे नगर निगम बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए जिससे कि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना दुबारा न हो। प्रदर्शन के दौरान डॉ ज्ञानेंद्र दीवान,प्रहलाद रागी,सुमित धूरी,नीतू वाल्मीकि,सुनील वाल्मीकि,विपिन वाल्मीकि,नितिन चौहान,आशीष नीरज,शकुंतला देवी,मीना वाल्मीकि,कमल वाल्मीकि,निशांत चौहान,महेंद्र पंजाबी,शिवकुमार,रवि राजे, लाखन सिंह,लालाराम, आदि वाल्मीकि समाज में सफाई कर्मचारी थाना सिविल लाइन पर उपस्थित रहे।