Spread the love बीते 12 जुलाई को भाजपा पार्षद स्नेह लता सिंह बघेल और जीएम जल अनवर ख्वाजा के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को भाजपा पार्षद दल व भाजपा महानगर संगठन द्वारा लिए गए निर्णय में महिला पार्षद स्नेह लता सिंह बघेल को न्याय दिलाने की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए पार्षद दल के मुख्य सचेतक एवं निगम पार्षद पुष्पेंद्र कुमार सिंह जादौन के नेतृत्व में समस्त पार्षद गण सांसद सतीश गौतम,डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी विधान परिषद सदस्य, अनिल पाराशर विधायक कोल अलीगढ़ और शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा को पार्षद स्नेह सिंह बघेल के साथ में हुई घटना के प्रकरण को पूर्ण रूप से अवगत कराया गया और न्याय दिलाने हेतु सभी उपरोक्त जनप्रतिनिधियों ने पूरी बात समझ कर विश्वास दिलाया कि जनता के जनप्रतिनिधि इस लड़ाई में पूरी तरह से पर्षदो के साथ हैं ज्ञापन देने वालों में पार्षद योगेश सिंघल,कुलदीप पांडे,शेर सिंह सैनी,सूरज माहोर,सुरेंद्र चौधरी,संजय पंडित,संजीव लोधी, दिनेश जादौन,राज बहादुर गुप्ता,निरंजन बघेल,पवन गुप्ता,हरिओम शर्मा,करन माहोर,अरविंद कुमार,स्नेह लता सिंह बघेल आदि पार्षद मौजूद रहे। Post navigation अगर नहीं मिला पार्षद स्नेह को न्याय और सम्मान तो होगा आंदोलन-पार्षद दल सारसौल स्थित बालजीवन घुट्टी की फ़ैक्टरी में आयुर्वेदिक पौधों के लिए समर्पित आयुष वन का का हुआ उद्घाटन