Spread the love
नव निर्वाचित पार्षद योगेंद्र सिंह और उनके बड़े भाई नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का काम देखना है तो वार्ड नंबर 50 में देखिए। सुबह से ही क्षेत्र की समस्याओं से रूबरु होकर समाधान के लिए निकल पड़ते हैं। निगम के आला अधिकारियों से संपर्क कर जल्द जल्द समाधान कराने के लिए तत्पर रहते हैं। फिर चाहे समस्या लाइट,जल भराव,सफाई व्यवस्था,नाले नालियों की सफाई, पार्कों के सुंदरीकरण की हो। खुद मौके पर पहुंच कर समाधान करते हैं। क्षेत्र के निवासी अशोक अग्रवाल ने बताया क्षेत्रीय पार्षद और उनके भाई समस्याओं के समाधान के लिए जिस दिन से चुने हैं लगातार क्षेत्र की समस्याओं के लिए तत्पर रहते हैं। संजीव अग्रवाल का कहना है कि पहली बार ऐसा पार्षद चुना है जो स्वयं क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर रहा है। ठाकुर हरीश सिंह का कहना है पहली बार जल भराव होने पर पार्षद और उनके भाई ने निगम के टैंकरों से जल भराव की समस्या का समाधान किया है। पार्षद योगेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ लोग फर्जी खबरों से मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं जो केवल अपने चहरे को चमकाने की कोशिश है। समस्याओं के समाधान के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। अब किसी को समस्याओं के समाधान के लिए दलाली या चौथ वसूली नहीं करने दी जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *