ए एम यू , रोजा एवं व्रत के प्रति खिलाड़ियों में शारीरिक रूप से कमजोर होने की गलत धारणाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एएमयू जिम्नेज़ियम क्लब में स्वागत रमजान कार्यक्रम के अंतर्गत पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में जनपद के संचालित पंजीकृत जिमों सहित पाँच दर्जन से अधिक पुरुष एवं बालक वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें जूनियर बालक वर्ग में 80 किलो बेंच प्रेस का भार उठाकर मोहम्मद फैजान मालिक तथा सीनियर बालक वर्ग के पावर लिफ्टिंग में प्रदीप तिवारी 350 किलो भार उठा कर चैंपियन बने । स्वागत रमजान कार्यक्रम का उद्घाटन एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नवाब एस एम हैदर अली खान असद द्वारा प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया गया । इस अवसर जिम्नेज़ियम के वरिष्ठ प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने कहा कि रोज़ा या व्रत स्वास्थ्य के लिए वरदान है , इन क्रियाओं को करने से मानसिक शक्ति का विकास होता है। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका एएमयू जिम के पूर्व कैप्टन मोहम्मद रिजवान ,कुश्ती प्रशिक्षक राकेश चौधरी , मोहम्मद आजम खान , फैजान अली ने निभाई । विजेताओं को प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किया गया।सीनियर बालक वर्ग-55 वर्ग भार में मोहम्मद अदनान , मोहम्मद शादान अंसारी , शहीर खान 60 वर्ग भार में ,प्रदीप तिवारी , मोहम्मद ओसामा ,शाहबाज़ खान 70 किलो वर्ग भार में जीवन सिंह , एम ओ अरबाज , हामिद अशरफ
क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे ।जूनियर बालक वर्ग-59 वर्ग भार में मोहम्मस फैजान मालिक ,वसीम रमज़ान, कामरान अतीक 65 वर्ग भार में मोहम्मद हम्द , मोहम्मद उमर ,मोहम्मद इस्माईल, क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।