सहकारिता चुनाव में पितृ सहकारी समिति हरनारायण से भरत सिंह प्रधान निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए एवं संघ के लिए प्रतिनिधि चुने गए। संतोष यादव को सराय हरिनारायण सोसाइटी पर क्रय विक्रय एवं उपभोक्ता भंडार का निर्विरोध डेलीगेट चुना गया समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ।इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष के लिए जिला उपाध्यक्ष अहमद शहीद सिद्धकी डॉक्टर कृपाल सिंह यादव केके शर्मा मनोज जाटव पवन यादव लल्लू पंडित सोनू पंडित गुड्डा यादव अनिल गरीबा सत्यपाल शर्मा सौरव यादव आदि मौजूद रहे।