पिसावा के राठी फार्म हाउस में बुधवार को भाजपा द्वारा एक पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर अलीगढ़ सांसद , हाथरस सांसद अनूप वाल्मीकि, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, मांट विधायक राजेश चौधरी, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान, राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी, ब्लॉक प्रमुख पति रेशमपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि राजबाबू शर्मा, चेयरमैन चंड़ौस डीएस भारती आदि ने मुख्य अतिथि का फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।। चौधरी ने कहा कि भाजपा विचारधारा की पार्टी है, जो सबका विकास करना चाहती है। उन्होंने पिछड़े वर्ग के लिए सरकार की योजनाओं के लाभ का उल्लेख किया और सभी से कमल के साथ जुड़ने का आह्वान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता गंगाशरण गुप्ता ने की और संचालन बबलू रावत ने किया।