मकर संक्रांति के अवसर पर व कड़कती ठंड को देखते हुए पीएम कॉलेज के चेयरमैन अजीत सिंह तोमर एडवोकेट ने पीएम कॉलेज के प्रांगण में गांव करसुआ, निमाना एवं उसके आसपास के जरूरतमंद लोगों में कंबल कैप गजक,और रेबड़ी का वितरण किया। करसुआ के पूर्व प्रधान रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।इसके बाद गांव परसेरा के प्राथमिक विद्यालय में जरूरतमंदों मे भी कंबल , गजक, और रेबड़ीका वितरण किया गया जिसमें गजेंद्र पाल सिंह एडवोकेट और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।