पुरा प्राचीन ऐतिहासिक जयगंज स्तिथ मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव जी प्रांगण में श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को होने वाली महाआरती के बारे में बताने के लिए एक प्रेस वार्ता मंदिर परिसर हुई। तन्मय वार्ष्णेय ने बताया कि श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को मंदिर श्री मंगलेश्वर के प्रांगण में दोपहर 12 बजे तक ही जलाभिषेक किया जाएगा । दोपहर 1 बजे से रुद्राभिषेक किया जाएगा, उसके बाद मंदिर में एक भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। लकी बालाजी ने बताया कि पूरे मंदिर को भव्य लाइटिंग से सजाया जाएगा। सायं 5:00 बजे बाबा का महाकाल की तर्ज पर होने वाला भांग का श्रृंगार किया जाएगा। तत्पश्चात इत्र की सेवा होगी और बाबा के श्रृंगार दर्शन कराए जाएंगे। अंकित वार्ष्णेय ने बताया कि मंदिर परिसर में तीसरी साल बनारस गंगा घाट की तर्ज पर होने वाली महा आरती सायं 7:30 बजे से शुरू की जाएगी। ये आरती लगभग 1 घंटे की होगी । जोकि श्रवण मास में अलीगढ़ के सिर्फ मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव जी के प्रांगण में ही होती है। ये महा आरती मंदिर प्रांगण के पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और आसमान की ओर की दिशा में की जाएगी। क्योंकि भगवान शिव के पांच मुख होते हैं। राहुल पंडित और देवांश पंडित ने बताया कि आरती के पश्चात विशाल भंडारा किया जाएगा।