Spread the love अलीगढ़ में दो युवकों के अपहरण करने के प्रयास में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि थाना टप्पल के रसूलपुर इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दीपक प्रशांत छोटू कुलदीप देवेंद्र आदि लोगों ने अतुल और हनी को जबरन स्विफ्ट कार में डालकर अपहरण कर ले गए हनी को गांव के पास नहर के करीब कुत्ता घूम आते समय और अतुल को दुकान से पेप्सी लेने जाते समय उठा ले गए घटना को लेकर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की वहीं ने अपहरण की बरामदगी के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। आरोपी देवेंद्र और पवन चौधरी को बाजौता नहर के पास कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया और अपहृत अतुल कुमार और हनी को बरामद किया। Post navigation करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलीगढ़ आगमन पर करणी सेना कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत व्यापार मण्डल समर्पण कॉम्प्लेक्स कार्यालय पर एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए उमड़ी भीड़