अलीगढ़ में दो युवकों के अपहरण करने के प्रयास में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि थाना टप्पल के रसूलपुर इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दीपक प्रशांत छोटू कुलदीप देवेंद्र आदि लोगों ने अतुल और हनी को जबरन स्विफ्ट कार में डालकर अपहरण कर ले गए हनी को गांव के पास नहर के करीब कुत्ता घूम आते समय और अतुल को दुकान से पेप्सी लेने जाते समय उठा ले गए घटना को लेकर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की वहीं ने अपहरण की बरामदगी के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। आरोपी देवेंद्र और पवन चौधरी को बाजौता नहर के पास कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया और अपहृत अतुल कुमार और हनी को बरामद किया।