एस पी सिटी कुलदीप गुनावत एवं सहायक नगरआयुक्त की पी सिंह के साथ व्यापारी सुरक्षा फोरम की वैठक में भाग लेते हुए उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने व्यापारी वर्ग की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि पुलिस व नगर निगम के ढुलमुल रवैया से महानगर अलीगढ़ में जाम लगने की समस्या बढती जा रही है प्रत्येक चौराहे पर निकलना मुश्किल हो गया है।अतिक्रमण हटाओ अभियान की भी हवा निकल गई ऐसा प्रतीत होता है।महानगर में वेखोफ नशे का अवैध कारोबार चल रहा है।कुट्टू,जिंजर ,नशे के इंजेक्शन डेली खोमचो पर भी विकते नज़र आ रहे हैं। अधिकारियों ने अतिशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है।वैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल,अजय लिथो, संगीता वाष्र्णेय, युवराज गौतम, शिवकुमार पाठक सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।