Spread the love श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. एसआर रंगनाथन का जन्मदिन पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसो. प्रोफेसर एवं पुस्तकालय प्रभारी डॉ. पंकज कुमार द्वारा डॉ. रंगनाथन के चित्र पर माल्यार्पण तथा तिलक लगाकर किया गया। इस अवसर पर डॉ.पंकज कुमार एसोसिएट प्रोफेसर एवं पुस्तकालय प्रभारी ने बताया कि डॉ. एसआर रंगनाथन के जन्म दिवस की याद में हम प्रतिवर्ष पुस्तकालय दिवस बनाते हैं। पुस्तकालय विज्ञान का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां डॉ.रंगनाथन के चरण न पड़े हो। पुस्तकालय विज्ञान को महत्व प्रदान करने तथा भारत में इसका प्रचार-प्रचार करने में इनका सक्रिय योगदान था। डॉ. रंगनाथन को राव साहब, डी. लिट की उपाधि से सम्मानित किया गया था तथा भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी विभूषित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. महीप कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. गीतम सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. वीरेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह, नरेश चंद्र, ओम कुमार रीतेश वार्ष्णेय, राजेश, ईश्वरी आदि मौजूद रहे। Post navigation संतसार पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस के विजेताओं को मेडल्स व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित भाषण प्रतियोगिता में भूमिजा,पूर्णिमा व अमित ने मारी बाजी