Spread the love
आगरा रोड स्थित होटल गोल्ड इन लीफ मे श्री दिगम्बर जैन महासमिति की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें गाजियाबाद से अलीगढ़ पधारे राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण जैन का राजीव जैन ने जोर दार तरीके से माला, पतका पहनाकर स्वागत किया। प्रेस वार्ता मे प्रवीण जैन ने बताया कि वर्ष 2023 मे भगवान महावीर का 2550 वां निवार्ण महोत्सव पूरे देश से धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो की गतिविधियों के साथ मनाया जायेगा। जिसमें प्रत्येक शहर मे 2550 पौधे, मंदिरों मे 2550 दीपकों से आरती , 2550 गरीबों को भोजन वितरण ,महिलाओं की सहायता, आदि मुख्य उद्देश्य होंगे। जैन समाज की सरकार से मांग रहेगी इस दिन को अहिंसा दिवस घोषित करना , आईएएस/ आईपीएस /आईआईएम/बिजनेस स्टडीज का प्रचार -प्रसार को बढ़ावा दिया जायेगा। प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन ने कहा कि कार्यक्रम को अलीगढ़ से ही प्रदेश स्तर पर जल्द ही शुरुवात होगी। 12/6/23 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग मे अलीगढ़ से राजीव जैन एवं अन्य राज्यों से 80 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया जायेगा। जिसकी वर्चुअल मीटिंग 12/6/2023 को हुई । जिसमें सर्वसम्मिति से पूरे देश मे सदस्यता अभियान ,स्वास्थ्य जागरूकता, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान ,शिक्षा जागरूकता, अल्पसंख्यक अधिकार , तीर्थ रक्षा कमेटी का प्रचार – प्रसार किया जाये। इस मौके पर प्रमुख व्यवसायी कैलाश चंद्र जैन सोनल , मुनेश जैन rmw, मीडिया प्रभारी मयंक जैन , मोहित जैन ,राजा जैन ,महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री पूर्वी जैन ,गरिमा जैन उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *