Spread the love सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा मार्ग हरिगढ़ पर पौधारोपण का कार्यक्रम पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती जनपद हरिगढ़ द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय प्रबंधक राजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य अशोक सारस्वत, एवं पूर्व छात्र परिषद अंकुर साई, जिला सह संयोजक सुमित गुप्ता एडमिन, पवन प्रयास, प्रणव उपाध्याय, गौरव, सम्राट ,रविन्द्र जोशी एवं पूर्व छात्र परिषद विद्यालय संयोजक रजत प्रिंस, सह संयोजक समीर वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे। पूर्व छात्रों द्वारा 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें प्रत्येक पूर्व छात्र को पौधो के रख रखाव के लिए जिम्मेदारी दी गई है। जिससे की समय से पौधों को पानी और खाद लगाई जाए। Post navigation ठाकुर रघुराज सिंह ने अटल आवासीय विद्यालय टमकौली में किया पौधारोपण गल्ला आढ़ती बैठक में प्रथम गल्ला व्यापारी किसान संघर्ष समिति में का गठन