पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनूपुर कम्पोजिट लोधा अलीगढ़ के तत्वावधान में प्रधानमंत्री द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा समागम के सत्र कार्यक्रम का प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर नई शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अवधारणा को विस्तार स्पष्ट किया गया। भारत की गुणवत्तापरक शिक्षा, युवाओं का प्रोत्साहन, बाल वाटिका के बच्चों के क्रियाकलाप, नई शिक्षा नीति की आवश्यकता, आगे आने वाले बेहतर भविष्य का निर्माण आदि विषयक प्रधानमंत्री का व्याख्यान ऑडियो- वीडियो के माध्यम से विद्यालय में उपस्थित 78 छात्र-छात्राओं को दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र राजपूत, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय प्रमिला आर्य, ममता, निवेदिता वार्ष्णेय, सुरेन्द्रपाल सिंह, रश्मि चौधरी, हिमानी, पूरन देवी, शायरा बानो, विमला देवी, राजपालसिंह आदि उपस्थिति सराहनीय रही।