
बोर्ड के अधीन संचालित यू पी क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए) का कानपुर में आयोजित आम चुनाव में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी क्रिकेट के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. फैसल एम.आर.के शरवानी को निर्विरोध सर्वोच्च सदस्य चुने जाने , तथा 1975 में एएमयू क्रिकेट के कैप्टन रहे पूर्व रणजी खिलाड़ी असलम अली को लगातार चौथी बार यू पी जूनियर टीम के चयनकर्ता नियुक्त होने पर एएमयू क्रिकेट पवेलियन में गेम्स कमेटी के सचिव एवं क्रिकेट के अध्यक्ष प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ने डॉ. फैसल एवं असलम अली को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी । तथा यहां उपस्थित क्रिकेट के दर्जनों खिलाड़ियों सहित डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान खान, असिस्टेंट डायरेक्टर अरशद महमूद, बैडमिंटन कोच खुसरो मारूफ, इंजीनियर सैफ अनवर, क्रिकेट प्रशिक्षक तहमीद अहमद ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । इस अवसर पर गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ऐसे बड़े प्रांत में यूपीसीए के जनरल चुनाव में डॉ. फैसल का निर्विरोध सर्वोच्च सदस्य चुना जाना हम सब के लिए गर्व की बात है । संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से फजल इलियासी, मोहम्मद इमरान खान, सैयद मुस्तफा कौसर, मोहम्मद मंसूर अहमद, नजीम उर रहमान आदि लोग उपस्थित थे ।