पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी अलीगढ़ के तत्वावधान में कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शहर के 30 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने रचनात्मक गतिविधियों मॉडल, पोस्टर, नाट्य प्रस्तुति और रैम्प वॉक में उत्साहपूर्वक भाग लिया। महापौर प्रशांत सिंघल एवं नगर आयुक्त विनोद कुमार ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और छात्रों की सराहना की। मदर्स टच स्कूल की प्रस्तुति और बच्चों द्वारा अपशिष्ट सामग्री से बनाए गए परिधानों ने विशेष आकर्षण बटोरा। कार्यक्रम का संचालन डीपीएस की शिक्षिकाओं ने किया और अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।