Spread the love अटेवा पेंशन बचाओ मंच अलीगढ़ द्वारा सांसद अलीगढ़ के कैम्प कार्यालय पर घंटी बजाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच स्वयं आकर ज्ञापन लिया और इस बात का आश्वासन दिया कि इस बात को मैं प्रधानमंत्री के सदन में स्वयं रखूंगा। इस अवसर पर अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री डॉक्टर भूरी सिंह,मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला अध्यक्ष रामध्यान यादव, जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर नीरज पाठक ,जिला मंत्री महेंद्र सिंह पटेल ,जिला मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला, राजकीय स्टाफ नर्सेज की प्रदेश उपाध्यक्ष राधा वर्मा ,मंडल अध्यक्ष आराधना सिंह प्रीति,नीलम अकराबाद,जिला अध्यक्ष महिला विंग रश्मि यादव ,जिला उपाध्यक्ष बसंती वर्मा, जिला उपाध्यक्ष निधि शर्मा , डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री मुकेश गुप्ता जी, अनिल शर्मा, जूनियर शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री मयंक यादव जी,डीएस डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ पुष्पेंद्र सिंह ,विशाल यादव हीरालाल बौद्ध,एवं सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। शिक्षकों और कर्मचारियों ने सांसद महोदय के सामने इस बात का संकल्प लिया कि जो पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा ।जिला अध्यक्ष रामध्यान यादव ने कहा कि अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाली नहीं की तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट फॉर ओपीएस अभियान चलेगा। जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश ,कर्नाटक, पंजाब, झारखंड की तरह इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और पुरानी पेंशन बहाली वाली सरकार बनाएंगे। Post navigation 42 मतदान केंद्रों से आच्छादित 73 मतदेय स्थलों में होगा परिवर्तन खेलकूद की किट पाकर खिले युवाओं के चेहरे