नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बुधवार शाम को शहर की पेयजलापूर्ति और जल निकासी को लेकर अधीनस्थों की समीक्षा करते हुए जलकल व जल निगम को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने व 2 ट्यूब तत्काल कार्यशील व 30 मिनी नलकूप का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने जलकल व जलनिगम के सभी जेई एई को नए मिनी नलकूप पॉइंट का प्रतिदिन निरीक्षण, विद्युत कनेक्शन की स्थिति, फील्ड विजिट की रिपोर्ट रोजाना उनके सामने प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
नगर आयुक्त ने जलकल और जल निगम को उनके दायित्वों के बारे में समझाते हुए कहा नागरिकों को मूलभूत सुविधाओ में पेयजलापूर्ति है अगर आप पेयजल उपलब्ध नहीं करा सकते तो खेदजनक स्थिति है इसमें तत्काल सुधार किया जाए।नगर आयुक्त ने शहर की ख़राब जल निकासी पर समीक्षा करते जलकल व स्वास्थ्य विभाग से किसी तकनीकी एक्सपर्ट से इसके समाधान पर विचार करने के बारे में प्रश्न किया।मैरिस रोड विद्या नगर दुर्गाबाड़ी आदि एरिया में जल भराव की वजह अधीनस्थों से पूछी नगर आयुक्त ने चौक क्वारसी नाला सफाई की धीमी प्रगति पर भी अधीनस्थों से वजह पूछी।नगर आयुक्त ने तकनीकी एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर इस नाले की सफ़ाई युद्धस्तर पर कराए जाने के निर्देश दिए।जल निकासी और पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने के लिए अधीनस्थों के दायित्व निर्धारित किये गए है व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए लगातार निगरानी उनके स्तर से की जाएगी साथ ही साथ आने वाले 15 साल के लिए जल निकासी व पेयजलापूर्ति का रोड मैप जल्द तैयार कराए जाने का निर्णय लिया गया है।बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह,मुख्य अभियंता सुरेश चंद,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार जलनिगम व जलकल के अधिकारी आदि मौजूद थे।
