अलीगढ़। बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ द्वारा रचनात्मक कार्यशाला ‘सृजनोत्सव 2023’ के तृतीय दिवस पर कविता लेखन, पोट्रेट एवं लीफ पेंटिंग कर बच्चे आनंदित हुए।चित्रकला में एटा से आए चित्रकार राम सनेही ने बच्चों को पोट्रेट बनाना सिखाया। उन्होंने बताया कि किस तरह चेहरे के अनुसार चित्रकारी के माध्यम से उस चेहरे को कागज पर उकेरा जाता है। आर्ट एंड क्राफ्ट के सत्र में कविता गुप्ता ने बच्चों पत्तों से चित्रकारी करना सिखाया। बच्चों ने सीखकर पत्तों को रंग में डुबोया और सुंदर चित्रकारी की।कविता लेखन सत्र में दिल्ली से आए बाल साहित्यकार प्रतुल वशिष्ठ ने सिखाया कि किस तरह किसी विषय पर आए मन के विचारों को पंक्तियों में लय, गति एवं मात्राओं के साथ कविता का स्वरूप प्रदान कर सकते हैं। बच्चों ने सीखकर अपनी स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कीं।इस अवसर पर अभिनव बालमन के संपादक निश्चल ने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा है। सृजनोत्सव उस प्रतिभा को विविध कलाओं के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में निखारने का प्रयास है।इस अवसर पर संध्या, गायत्री, पल्लव, देवाशीष, सुशांत, आकर्षण उपस्थित रहे।