काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह” के उपलक्ष में विश्वविद्यालय कैंपस के अध्ययन केंद्र जामिया उर्दू कॉलेज में विश्वविद्यालय स्तर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। विश्वविद्यालय कैंपस की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना रोवर्स और रेंजर्स तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर प्रकोष्ठ के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ कुमुद विवेक ने प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अंजना कुमारी, प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय तथा डॉ पुष्पेंद्र कुमार का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया तथा समस्त ऑर्गेनाइजिंग कमेटी को बैच प्रदान किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय खैर के पूर्व प्राचार्य डॉ चंद्रवीर तथा डॉ अनुपम राघव उपस्थित रहे ।प्रतिभागियों को जज करने के लिए एक पैनल जिसमें कार्यक्रम प्रभारी डॉ कुमुद विवेक, ऑर्गेनाइजिंग कमिटी सदस्य डॉ मोहम्मद दानिश, डॉ जेबा तथा डॉ रितु चौधरी ने प्रतिभागियों के पोस्टर मेकिंग का मूल्यांकन किया। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अंजना कुमारी, प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय तथा डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने उपस्थित रहकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ फरहा तथा डॉ बबीता ने किया ।रजिस्ट्रेशन डेस्क पर डॉ पूजा, डॉक्टर जेबा खान, डॉ विष्णु कांत उपाध्याय ने सहयोग प्रदान किय। प्राचार्य डॉक्टर सादिक खान ने सभी जूरी मेंबर्स , प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं अतिथियों का स्वागत किया।