पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बरौली के गाँव राजमऊ में पशुओं कि चोरी और प्रजापति समाज के गरीब किसान की निर्मम हत्या पुलिस को खुली चुनौती का संकेत हैं,श्री सिंह के कहा कि गाँव से लगे हुए मकान से चोर गरीब प्रजापति की 5 भैंस को गाड़ी में लाद कर ले गए, जबकि उस क्षेत्र में पुलिस चौकी भी हैं और 112 डायल की गाडीओ की तैनाती भी रहती हैं ऐसा प्रतीत होता हैं इलाका पुलिस निष्क्रिय हो चुकी हैं अन्यथा पुलिस अगर सवेदन शील होती और लगातार गस्त पर अपना काम करती, तो सायद भैसे चोरी होती और न हत्या होती आज पीड़ित के घर पहुँचे कर एसडीएम और लेखपाल को उस के हर्जाने के भरपाई को कहा और प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिधिकारी से गरीब प्रजापति किसान के चोरी हुई भैंस के हर्जाने की भरपाई की माँग की है