Spread the love
लायन्स क्लब अलीगढ़ द्वारा स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल खैर रोड़ में अंगदान महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. पीकुमार डॉ. एसके गौड़, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन द्वारा किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। डॉ. पीकुमार ने लॉयन्स क्लब के इतिहास, महत्व, उपलब्धियों को सभागार में उपस्थित अतिथियों के सम्मुख रखा। जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह ने कहा कि अंगदान महादान है। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि जन्म के साथ मृत्यु सुनिश्चित है। जब मृत्यु सत्य है तो हमें ऐसे कार्य करना चाहिए जो समाज के लोगों के काम आ सके। मानव ऐसे श्रेष्ठ कार्य अंगदान करके कर सकता है। दूसरों को जिंदगी देना समाज के लोगों को खुशी देना इससे ज्यादा पुनीत कार्य कुछ भी नहीं है। डॉ. एसके गौड़ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी उम्र, जाति, धर्म और समुदाय का हो वह अंगदान कर सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश चन्द्र गुप्ता, कौशल नेहरू, गुलशन नेहरू, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, आर.के गुप्ता, उमेश कुमार वार्ष्णेय, संजय गोयल सी.ए., डॉ.पी.कुमार, मुनेश कुमार गोयल, अजय अग्रवाल, विकास जैन, नरेश शर्मा आदि का योगदान रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *