आईआईएमटी कॉलेज में इको तथा नेचर क्लब की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन पंकज महलवार, प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत संकाय प्रभारी डॉक्टर सुदीप तिवारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ गणराज सिंह सरस्वती की प्रतिमा पर मालाअर्पण करके किया। चैयरमेन पंकज महलवार ने पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्षारोपण के महत्व को बताया । उन्होंने कहा जिस प्रकार से शहरों में वृक्षों को काटकर कालोनियां बनाई जा रही है। इससे हमारे स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है। वाहनों की मात्रा बढ़ती जा रही है। जिससे प्रदूषण हो रहा है। इस प्रदूषण को खत्म करने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है । हर परिवार को घर के बाहर एक वृक्ष लगाए तो आने वाले समय में प्रदूषण से होने वाले मानव जाति के विनाश को बचाया जा सकता है। संकाय प्रभारी डॉक्टर सुदीप तिवारी ने प्राकृतिक और सामाजिक औषधिय उपयोगों पर प्रकाश डाला आम, जामुन आवला, बकायन बालम खीरा शतावर अर्जुन सहजन खैर आदि के पौधे रोपे गए इस अवसर पर डॉ विवेक सारस्वत, डॉक्टर गिरिराज सिंह, डॉक्टर अली, डॉक्टर सुरभि चौहान, डॉ विजयलक्ष्मी, कुमारी निम्मी, डॉक्टर पीयूष, हिमांशु आदि शामिल रहे ।