Spread the love
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई की एक कार्यकारिणी की बैठक होटल ला इंपीरिया रघुवीरपुरी पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर कमल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश व्यापार मंडल ने व्यापारियों की मांग पर पिछले तीन वर्षों से प्रदेश सरकार से धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के माध्यम से मांग की थी, कि प्रदेश में दो प्रकार की व्यवस्थाएं लागू कर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस व्यवस्था में बड़े व्यापारिक घराना द्वारा चलाए जा रहे मॉल, शॉपिंग सेंटर के लिए अलग प्रक्रिया अपनाकर उन्हें 24 घंटे सातों दिन व्यापार करने की अनुमति दी जाती है। तो वहीं छोटे व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार व श्रम विभाग द्वारा साप्ताहिक बंदी से लेकर तमाम कानून लादे गए हैं। जिससे छोटे व्यापारियों का शोषण होता है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंचन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस अवसर पर 10 नए सदस्यों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, जिला प्रभारी प्रमोद कुमार गुप्ता, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश तोमर, जिला युवा अध्यक्ष अंशुल तोमर, जिला युवा महामंत्री अरुण गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा, राजीव सिंगल ,शैलेंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राहुल गुप्ता, परवेज आलम ,अखिल रस्तोगी, मोहित खत्री गिरीश कुमार, हिमांशु गुप्ता, अमित शर्मा, वैभव अग्रवाल, अजय शर्मा ,आशुतोष वार्ष्णेय एडवोकेट, अशोक तिवारी एवं आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *