प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के उद्यम पोर्टल पर पंजीयन के लिए 1 जून 2023 से विशेष अभियान प्रारंभ किया गया था। जनपद अलीगढ़ में इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किया गया। अभियान के आरंभ से ही अधिक से अधिक उद्यम पंजीयन का संकल्प लिया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त उद्योग अलीगढ़ मंडल वीरेंद्र कुमार और उनकी टीम द्वारा जनपद भर में विशेष अभियान चलाते हुए प्रत्येक विकासखंड, नगर पालिकओं एवं तहसील स्तर पर वर्कशॉप आयोजित किए गए। विभिन्न औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों हस्तशिल्पियों को उद्यम पंजीयन के लाभ से अवगत कराते हुए विशेष अभियान चलाये गये। विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करते हुए उद्यमियों, दुकानदारों, कारीगरों, रेहड़ी पटरी दुकानदारों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि भारत सरकार के उद्यम पोर्टल पर अपनी गतिविधियों को पंजीयन कराने से न सिर्फ प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई। 27 जुलाई 2023 तक कुल 11104 उद्यम पंजीयन कराए गए जो कि प्रदेश में अभियान के दौरान निर्गत हुए सर्वाधिक पंजीयन है। जनपद की उपलब्धि पर सभी उद्यमियों, व्यापारियों, रेहड़ी पटरी दुकानदारों, दस्तकारों को बधाई देते हुए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा यह अवगत कराया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा अब अभियान की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।