Spread the love

भाजपा महानगर का एक प्रतिनिधी मंडल महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत के निर्देशानुसार उनकी अनुपस्थिति में महानगर उपाध्यक्ष वी एस पॉल के नेतृत्व में नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ से मिला। जहां वी एस पॉल ने बताया कि प्रधानमंत्री का विकास पर जनता को सभी संभावित नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना लक्ष्य है साथ ही साथ उनकी यह भी अपेक्षा व सोच है कि विकास में बार बार आने वाली बाधाओं जैसे स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क निर्माण,नाली का निर्माण, पुलिया निर्माण, सौन्दर्ययीकरण बिजली लाइन का डालना, इत्यादि योजनाएं तरीके से होना चाहिए। जिससे होने वाले अपव्यय से बचा जा सके और विनिर्माण राशि का सदुपयोग हो सके। इस संदर्भ में जनहित में उपयोगी सुविधा जो अलीगढ़ के नागरिक अपेक्षा रखते हैं ,वह हर घर तक घरेलू गैस पाइप लाइन डालकर कनेक्शन उपलब्ध कराना। श्री पॉल ने कहा कि विश्वास है कि नागरिकों की इस मांग पर सकारात्मक सोच के साथ पूर्ण कार्यवाही करेंगे।वी एस पाल ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने एक लेटर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, हरदीप सिंह पुरी केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री भारत सरकार, ए.के शर्मा नगर विकास मंत्री, सतीश गौतम सांसद अलीगढ़ को भी डाक द्वारा भेजा है और वह उम्मीद करते हैं इस पर कार्यवाही की जाएगी। श्री पॉल ने नगर आयुक्त से कहा कि औद्योगिक इकाइयों पर संपत्ति कर में मूल्यह्रास डेप्रिसिएशन पद्धति का आकलन कर प्रेषित बिलों में प्रावधान नहीं है । उन्होंने इस संदर्भ में नगर विकास मंत्री को भी एक प्रतिलिपि भेजी है इस अवसर पर श्री पॉल के साथ भूपेंद्र वार्ष्णेय,महानगर मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा,पार्षद भूपेंद्र सिंह टुटेजा,मनीष वूल,अलका चौधरी,पंकज वर्मा,जितेंद्र प्रजापति उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *