शुक्रवार को देश में जल पर्यटन को नई ऊंचाई तक ले जाने वाली क्रूज सेवा का पीएम नरेंद्र मोदी ने आगाज किया। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखकर वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि क्रूज पर्यटन का यह नया दौर युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर देगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ने कहा कि वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच क्रूज सेवा की शुरुआत से पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र में प्रमुखता से लाने में मदद मिलेगी। काशी में गंगा नदी के पार बनी टेंट सिटी से वहां आने और रहने का एक और बड़ा कारण देश दुनिया के पर्यटकों, श्रद्धालुओं को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में क्रूज पर्यटन और विरासत पर्यटन का यह संगम ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत में पर्यटन का एक बुलंद दौर शुरू हो रहा है। गेटवे बनेगी काशी P12 | इससे देश में जल पर्यटन में लंबी छलांग की उम्मीद है। क्रूज गंगा विलास वाराणसी से डिब्रूगढ़ पहुंचेगा।
शुक्रवार को वाराणसी में क्रूज एमबी गंगा विलास पर सवार लोग
