Spread the love
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत डीएवी इंटर कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गएl प्रधानाचार्य डॉ विपिन कुमार वार्ष्णेय ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को पंचप्रण की शपथ दिलाई l उन्होंने आजादी का इतिहास एवं महत्व बताते हुए छात्रों को राष्ट्र सेवा का आह्वान कियाl इस अवसर पर विद्यालय में अनेक प्रतियोगिताएं कराई गई l डॉ संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में 42 छात्रों ने आजादी के मतवाले नामक विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं सुदीप यादव के नेतृत्व में 24 छात्रों ने क्रांतिवीर नामक विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। डॉ. धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में छात्रों ने आजादी के असली नायक विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता एवं धर्मेंद्र कुमार के निर्देशन में मेरी माटी के लाल विषय पर भाषण प्रतियोगिता में अनेक छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के योगेश कुमार सिंह,समय लाल सिंह,रौदास कुमार,प्रेम कृष्ण भारद्वाज,अमर सिंह, संतोष पाठक, दिग्विजय सिंह, कैलाश रावत,डॉ जितेंद्र ,रामवीर सिंह प्रेमप्रताप सिंह, अक्षिता,प्रीति शर्मा,डॉ रीमा अग्रवाल राजकुमार सारस्वत आदि अध्यापकों का योगदान रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *