
अलीगढ़ के जूनियर विद्यालय ग्राम मोहरना में कार्यरत शिक्षिका निलंबन पर ग्राम प्रधान ने डीएम को शिकायत पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्राम प्रधान रनवीर सिंह के अनुसार झूठी शिकायत पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की गई।सहायक शिक्षिका और इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के बीच करीब एक साल से विवाद चल रहा है। जिसके उच्चाधिकारियों और सांसद को शिकायत की जा चुकी है। मोहरना प्रधान रनवीर सिंह ने शिकायत पत्र में लिखा कि सहायक अध्यापिका पार्वती शर्मा और इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पक्ष प्रिया के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों द्वारा दक्ष प्रिया के विरूद्ध काफी लिखित शिकायते पहले भी विभाग और सांसद अलीगढ़ को समय समय पर करते आ रहे हैं। इसमें पार्वती शर्मा के विरुद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र आपको दिया गया है। उक्त प्रकरण में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई जांच न करके एक पक्षीय कार्रवाई पार्वती शर्मा के खिलाफ कर दी गई है। जिसमें ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों से कोई जानकारी नहीं ली गई है। इस प्रकरण में समस्त ग्राम वासियों से जानकारी कर सही निष्पक्ष जांच कराई जाए। बता दें सहायक अध्यापिका पार्वती शर्मा को एक बच्चे को पीटने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।