विद्युत कार्यालय सहायक संघ उ० प्र० शाखा कासिमपुर ने आवासीय भत्ता प्रदान किए जाने संबंधी ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक कासिमपुर के माध्यम से प्रबंधन निदेशक उत्पादन निगम लिमिटेड लखनऊ को भिजवाने हेतु सौंपा। योगेश शर्मा, अध्यक्ष ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कार्यकारी सहायकों का आवासीय भत्ता बंद कर दिया है जबकि परियोजना पर आवास उपलब्ध नहीं है वर्ष 2021 में जिन नये आवासों का आवंटन किया गया था वह अभी अपूर्ण है जिस कारण कार्यकारी सहायकों को अपूर्ण आवंटित आवासों का अभिधारण नहीं मिल पाया है। संघ के महामंत्री संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रबंधन द्वारा कार्यकारी सहायकों का आवासीय भत्ता बंद कर शोषण किया जा रहा है।संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि परियोजना पर 250 मेगा वाट और 660 मेगा वाट नई यूनिट लगाते समय प्रबंधन ने कहा था कि आवास उपलब्ध नहीं है। ज्ञापन देते समय योगेश शर्मा,संजय गुप्ता, संतोष शर्मा, प्रशांत सक्सैना, विकास गुप्ता, प्रतीक, सुरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, ब्रहम देव, अनिल चौहान सुरेंद्र सिंह यशपाल वरुन, अजय कुमार, अनिल चौहान, संदीप सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।