Spread the love

कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में ‘मृणालिनी’- अंतरविद्यालयी निष्पादन कला प्रतियोगिता के अन्तिम दिन विज्ञान प्रतियोगिता एवं समापन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में महापौर प्रशांत सिंघल अपनी पत्नी पूजा सिंघल के साथ उपस्थित रहे।
‘मृणालिनी‘-अंतरविद्यालयी निष्पादन कला प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रांगण में 12 अगस्त से 17 अगस्त तक वैभवपूर्ण रुप से किया गया । जिसमें अलीगढ़ जनपद के 17 विद्यालयों के लगभग 550 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। इस दौरान विभिन्न कला विधियाँ जैसे वाद-विवाद, नृत्य कला, चित्रकला, गायन, हिन्दी कविता पाठन, लोगो डिजाइनिंग, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का उच्च स्तर पर आयोजन किया गया।
शनिवार को अंतिम दिन विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में लगभग 110 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडलस का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सम्मानित निर्णायकों की भूमिका में प्रख्यात विज्ञानविद् एवं आविष्कार प्रो0 अनवर शहज़ाद एवं डा. मो0 दानिश आज़मी ने सहभागिता की। अपने अभिवादन में मुख्य अतिथि प्रशांत सिंघल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से न केवल छात्रों की विज्ञानिक क्षमता का पता चलता है अपितु नवाचार के प्रति उनके आकर्षण को भी बढ़ावा मिलता है। जिससे भविष्य में यही छात्र देश की तरक्की में योगदान दे सकें। प्रधानाचार्या नंदनी सिंह ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी छात्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि अगर प्रयास मेहनत और लगन के साथ किया जाय तो जीत या हार कोई महत्व नहीं रखती। कार्यक्रम के अन्त में आयोजन से जुड़े सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी वितरित किये गये एवं निर्णायकगणों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *