कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल में ग्रेजुलेशन सेरेमनी का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। मंत्रोच्चारण के बीच विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रवीन अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या नन्दनी सिंह आदि ने श्रद्धाभाव से पूजा की तथा उपस्थित समूहों को विक्रम संवत 2080 “पिंगल” की शुभकामनाएँ दी। तत्पश्चात् कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में कक्षा- के०जी० नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत पर नृत्य के रूप में कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति दी गई जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। पुनः कक्षा— द्वितीय के छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गीत तथा कक्षा- प्रथम के छात्र-छात्राओं द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। दोनों ही कार्यक्रम मन भावक थे। इसके साथ कक्षा द्वितीय के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए। कक्षा – प्रथम व द्वितीय के छात्र-छात्राओं द्वारा अलग-अलग नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कक्षा – प्रथम के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण के तुरन्त बाद पी०जी० व नर्सरी के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रुप डांस किया गया। छोटे-छोटे बच्चों के सभी कार्यक्रम दिल छू लेने वाले थे। पुनः पी०जी० व नर्सरी के सर्टिफिकेट वितरण के बाद दुर्गा एक्ट प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों एवं अभिभावकों की बहुत सी तालियाँ बटोरी। इन सभी कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रधानाचार्या ने अपने भाषण में बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को जगाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि माताएँ उनके प्रत्येक क्रियाकलाप पर जोर देती रहती हैं मगर मेरा मानना है कि पढ़ाई और अन्य कार्यक्रमों में बच्चों को मजा आना चाहिए तभी वह आगे बढ़ेगें क्योंकि छोटे बच्चे हमेशा विजयी होने के इच्छुक होते हैं। के०जी० कक्षा के सर्टिफिकेट वितरण के बाद के०जी० के ही छात्र-छात्राओं द्वारा धन्यवाद गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भी नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा ही किया गया।