हरियाली तीज के पावन अवसर पर प्रीमियर नगर बैंक कॉलोनी हनुमान मंदिर से लेकर जयशिव साईं मंदिर तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम चला । जिसमें द्वारिकापुरी से पधारे योगेन्द्र कुमार शर्मा सपत्नीक मुख्य अतिथि रहे। वह दोनों शिवाजी पार्क की हरियाली को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने ही प्रकृति रक्षक दल से सम्पर्क करके पार्क के बाहर पौधे लगवाने का सुझाव दिया था। उनके सुझाव को मानते हुए प्रकृति रक्षक दल के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश गुप्ता व महामंत्री दीनदयाल कौशिक ने नगर निगम से 10 ट्री गार्ड और सड़क के किनारे किनारे छायादार वृक्ष लगवाने की व्यवस्था की। इस अवसर पर डॉ हरी बाबू गुप्ता, विष्णु भैया, विकास गुप्ता, गोविन्द वार्ष्णेय,शशि प्रभा, हर्षा गुप्ता, मानसी, सुधीर चौहान, नवीन गुप्ता व पप्पू आदि उपस्थित रहे।