श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में पिछले 4 दिनों से चल रहे छात्र-छात्राओं हेतु प्रेरण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी सदस्य, विधान परिषद एवं विशिष्ट अतिथि सीए गौरव वार्ष्णेय सचिव, प्रबंध समिति व अतुल राजाजी संयुक्त सचिव, प्रबंध समिति, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो अरुण कुमार गुप्ता, कार्यक्रम की संयोजिका प्रो नीता, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. वीना उपाध्याय एवं कार्यक्रम के संचालक डॉ. हरेंद्र गौड़ तथा डॉ. अतुल अरोरा ने दीपप्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने दिव्य भारत के निर्माण हेतु कई प्रकार की योजनाओं एवं सरकार की नीतियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। प्रबंध समिति के सचिव सीए गौरव वार्ष्णेय ने नव प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में प्रत्येक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 22 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 400 छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से किट का वितरण तथा जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. नीरजा शर्मा, प्रो. प्रतिभा शर्मा, डॉ. सीमा आनंद, डॉ. नरेश कुमार तोमर, प्रो. ब्रजेश कुमार, प्रो मुकेश कुमार अग्रवाल, डॉ पंकज चौधरी, डॉ. अजय कुमार, डॉ. योगेश, डॉ राकेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरेंद्र गौड़ द्वारा किया गया।