दिव्यांगों के लिए निरंतर कार्य करने वाली प्रेरणा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से बच्चे साहिल पुत्र मुन्नालाल का सफल ऑपरेशन किया गया। संस्था के सचिव रौनक गुप्ता ने बताया कि संघ के स्वयंसेवक आनंद 1 बच्चे को उनके पास लेकर आए इस बच्चे के माता-पिता अत्यंत निर्धन है और क्योंकि इस बच्चे की आंख पर डंडी लग जाने के कारण उसे चोट आ गई जिसके कारण उसकी आंखों का पर्दा फट गया था वह सरकारी अस्पताल गांधी आई हॉस्पिटल में गए जहां ₹40000 का खर्चा डॉक्टरों द्वारा बताया गया जो कि वह उठाने में असमर्थ थे जब वह मेरे पास आए तो हमने उन्हें आश्वासन दिया कि संस्था के माध्यम से आपका इलाज हो जाएगा तब संस्था के अध्यक्ष प्रवीण बंसल और सलाहकार आलोक वात्सल्य को लेकर वरुण आई केयर के विनीत बंटी और उनके भाई डॉ वरुण गुप्ता से मिले और सारी स्थिति से अवगत कराया ।डॉ वरुण गुप्ता ने तुरंत ही केवल दवाइयों के खर्च पर बच्चे का ऑपरेशन करने की स्वीकृति दी इसके बाद विनीत बंटी जी ने बताया कि रेटीना सर्जन डॉक्टर राजन गुप्ता डॉ नम्रता गुप्ता ने लगातार दो घंटे बच्चे की सर्जरी कर जितनी ज्यादा से ज्यादा रोशनी आ सकती थी। उसके लिए प्रयास कर सफल ऑपरेशन किया गया।