अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सहकुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने प्रोफेसर तारिक मंसूर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रोफेसर मंसूर ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) के रूप में नामित होने के बाद कुलपति के पद का पदभार छोड़ दिया था। एएमयू रजिस्ट्रार, मोहम्मद इमरान, आईपीएस द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार गत 2 अप्रैल, 2023 को एएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर के इस्तीफे के परिणामस्वरूप, प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज नए वाइस चांसलर के कार्यभार संभालने तक वाइस चांसलर के कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। प्रोफेसर गुलरेज गरीबी उन्मूलन रणनीति पत्र (पीआरएसपी) परियोजना, रवांडा सरकार के लिए वर्ष 2002 में सलाहकार/शोधकर्ता, सुशासन (घटक) थे। उन्होंने सात पुस्तकों का लेखन और संपादन किया है और भारत और विदेशों में प्रकाशित शोध पत्रिकाओं और पुस्तकों में शोध पत्रों का योगदान दिया है। प्रोफेसर गुलरेज ने संयुक्त राज्य अमेरिका, ईरान, पाकिस्तान, लीबिया, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, यूनाइटेड किंगडम, सेनेगल, घाना, सऊदी अरब, किर्गिस्तान और कुवैत में विभिन्न विश्वविद्यालयों में व्याख्यान देने और सम्मेलनों और सेमिनारों में भाग लेने के लिए बड़े पैमाने पर यात्रा की है। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एम.फिल और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है।