Spread the love अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व प्रोफेसर एवं प्रख्यात अनुवादक प्रो. राजीवलोचन नाथ शुक्ल की पचहत्तरवीं वर्षगाँठ पर राजीवलोचन नाथ शुक्ल अभिनंदन-समिति द्वारा अभिनंदन-समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन अमुवि के यूजीसी एचआरडीसी सेंटर के सभागार में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं सोशल साइंस फैकल्टी, अमुवि के पूर्व डीन प्रो. अशोक मित्तल ने प्रो. राजीवलोचन के साथ घटित अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रो. शुक्ल के आकर्षक व्यक्तित्व को श्रोताओं के समक्ष रखा। अमुवि के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मो. आशिक बालौत ने प्रो. शुक्ल के व्यक्तित्व और अपनी घनिष्ठ मित्रता के प्रसंगों को साझा किया। शुक्ल जैसे लोगों से दुनिया की कुरूपता कम होती है। अमुवि के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष एवं जन संपर्क आधिकारी प्रो. आसिम सिद्दीक़ी ने प्रो. राजीवलोचन नाथ शुक्ल के अकादमिक कार्यों पर विस्तार से अपनी बात रखी। इस अवसर पर प्रो. प्रेमकुमार ने शॉल उढ़ाकर प्रो. राजीव को सम्मानित किया। अजय बिसारिया ने अभिनंदन-पत्र का वाचन किया। प्रो. प्रदीप सक्सेना, प्रो. रेशमा बेगम, प्रो. मसूद बेग, डॉ. जया प्रियदर्शिनी शुक्ल एवं फरहा जिया ने इस अवसर पर प्रो. राजीवलोचन नाथ शुक्ल एवं उनकी पत्नी सुधा शुक्ल को स्मृति-चिह्न, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। Post navigation पंचतत्व से सृष्टि निर्मित है, जिसमें जल सबसे महत्वपूर्ण:डीएम डिफ एंड डंप दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन