अलीगढ़ मानसी ने ज़ीरो वेस्ट गोल के अंतर्गत रसोई के कचरे यानि फल सब्ज़ियों के छिलके आदि का प्रयोग करके प्राकृतिक खाद बनाने का तरीका बताया एवं उसका उपयोग पौधों की स्वस्थ बढ़ोत्तरी के लिए करने का सुझाव दिया। गांधी आई हास्पिटल के परिसर में क्लब की सदस्याओं के साथ मानसी क्लब अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव ने कचरे का सही उपयोग करके स्वच्छता पर ज़ोर देते हुए स्वच्छ वातावरण बनाने का सुझाव दिया। अगर हम फल व सब्जियों के छिलके का उपयोग प्राकृतिक खाद्य बनाने के लिए करेंगे तो इस से हमे प्राकतिक खाद्य भी उपलब्ध होगी और स्वछता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा एवं गंदगी भी कम होगी इस अवसर पर ISO नीरज द्विवेदी, रेखा वार्षेने, रेखा अग्रवाल, राखी गोयल, इंदु शर्मा आदि ने अपना सहयोग किया।