एएमयू गेम्स कमेटी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अंतर्गत एएमयू जिम्नेजियम में फिट इंडिया अभियान द्वारा पंजा कुश्ती का मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता में एएमयू सहित दो दर्जन से अधिक स्कूली छात्र एवं छात्राओं में सीनियर वर्ग सहित लगभग 146 प्रतिभागियों ने पंजे की जोर आजमाईश कर अपने शक्तिमान होने का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के आठ वर्ग भार, महिला एवं बालिका तथा छोटे बच्चों के तीन-तीन वर्ग भार में पंजे का शक्ति प्रदर्शन के प्रथम और द्वितीय विजेताओं को नकद धनराशि सहित मेडल एवं प्रमाण पत्र दिए गए प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं परुस्कार वितरण एएमयू जिम्नेज़ियम के अध्यक्ष प्रोफेसर मज़हर अब्बास एवं डिप्टी डायरेक्टर अनीस उर रहमान द्वारा किया गया । प्रतियोगिता का संचालन जिला पंजा कुश्ती के सचिव नवीन कुमार बिट्टू , आज़म खान मनोज चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निर्णायक मंडल में दीपक शर्मा, मिर्ज़ा वसीम बेग, मोहम्मद रिजवान रहे। तथा टेक्निकल टेबल एवं स्कोरिंग पर कलीम अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर मजहर उल कमर, मोहम्मद अली , हरकेश चौधरी , प्रेम सिंह लोधी आदि लोग उपस्थित थे।