राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अवसर पर फिट इंडिया प्रतिज्ञा कार्यक्रम में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सचिव प्रदीप रावत ने कहा राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों ने स्केटिंग चला कर मनाया। जिसमें खिलाड़ियों ने स्पीड, टाइम ट्रायल, स्केटिंग खो ,आदि स्केटिंग कर खिलाड़ियों ने अपना कौशल प्रदर्शन दिखाया। सचिव प्रदीप रावत ने सभी खिलाड़ियों को फिट इंडिया प्रतिज्ञा दिलवाई। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली जिएंगे। अपने फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए हर दिन 30 मिनट समय निकालेंगे। अपने परिवार के सदस्यों दोस्तों और पड़ोसियों के फिट और स्वस्थ्य रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रतिज्ञा लेने वाले राशिद खान, वंशिका चौहान, श्रुति भारद्वाज, रव्या, विज्ञा,अंकित मोहम्मद मुस्तफा खान ,अनिकेत शर्मा, नवनीत आर्य, शौर्य, निकुंज गुप्ता, मनीष, मयंक वर्मा, मौहम्मद युसूफ खान, रियांश कुमार, हितांश कुमार, आदि मौजूद रहे।