

अलीगढ़ पंच नगरी में डेयरी संचालकों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी के तहत सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 16 डेयरी संचालकों व अन्य से 43000 का जुर्माना वसूला गया|अभियान में प्रवर्तन दल की टीम क्षेत्रीय पुलिस कर्नल निधिश सिंघल,वेटनरी डॉ राजेश वर्मा,स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक सफाई बिशन सिंह,सुपरवाइजर अमित कुमार,कैटल कैचर संचालक रंजीत आदि कर्मचारी उपस्थित रहे सहायक नगर आयुक्त ने बताया आगे भी कार्यवाही होती रहेगी|