Filmfare Awards के नॉमिनेशन की पूरी लिस्टआई सामन,। जानिए आपको फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस की कौन सी फिल्में किस कैटगरी में हैं शामिल।
आज के दिन जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी, मुंबई में फिल्मफेयर अवार्ड्स का भव्य आयोजन किया जाएगा। एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी रात का गवाह बनने का समय आ गया है। जहां महाराष्ट्र पर्यटन के साथ ’68वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023′ (68th Filmfare Awards 2023) में भारतीय सिनेमा को 2022 में अपनी कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए सेलिब्रेट किया जाएगा। समारोह की मेजबानी सलमान खान के साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल करेंगे। इस अवॉर्ड समारोह में तमाम बॉलीवुड सितारों सहित क्रिकेटर, राजनेता और कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।
(Filmfare Awards 2023) का बॉलीवुड के हर एक स्टार को बेसब्री से इंतजार रहता है। फिल्मफेयर अवार्ड्स की जहां तैयारी जोर-शोर से हो रही है तो वहीं नॉमिनेशन की भी लिस्ट सामने आ चुकी है। (Filmfare Awards) बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, एक्टर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और तमाम नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आ गई है।
1- ‘बधाई दो’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘उंचाई ये है बेस्ट फिल्म्स
2-अनीस बज्मी (भूल भुलैया 2), अयान मुखर्जी (ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव), हर्षवर्धन कुलकर्णी (बधाई दो), संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी), सूरज आर. बड़जात्या (उंचई), विवेक रंजन अग्निहोत्री (कश्मीर फाइल्स) ये है बेस्ट डायरेक्टर
3-‘बधाई दो’ (हर्षवर्धन कुलकर्णी), ‘भेड़िया’ (अमर कौशिक), ‘झुंड’ (नागराज पोपटराव मंजुले), ‘रॉकेट्री: नाम्बी प्रभाव’ (आर माधवन), ‘वध’ (जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल),ये है बेस्ट फिल्म समीक्षक .
4-अजय देवगन (दृश्यम 2), अमिताभ बच्चन (उंचई), अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स), ऋतिक रोशन (विक्रम वेधा), कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 2), राजकुमार राव (बधाई दो) बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल मेल
5-अमिताभ बच्चन (झुंड), आर माधवन (रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट), राजकुमार राव (बधाई दो), संजय मिश्रा (वध), शाहिद कपूर (जर्सी), वरुण धवन (भेड़िया), प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला), आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), भूमि पेडनेकर (बधाई दो), जान्हवी कपूर (मिली), करीना कपूर खान (लाल सिंह चड्ढा), तब्बू (भूल भुलैया 2) बेस्ट एक्टर समीक्षक
6-भूमि पेडनेकर (बधाई दो), काजोल (सलाम वेंकी), नीना गुप्ता (वध), तापसी पन्नू (शाबाश मिठू), तब्बू (भूल भुलैया 2) बेस्ट एक्ट्रेस समीक्षक
7-अनिल कपूर (जुगजग जीयो), अनुपम खेर (उंचई), दर्शन कुमार (कश्मीर फाइल्स), गुलशन देवैया (बधाई दो), जयदीप अहलावत (एक्शन हीरो), मनीष पॉल (जुगजग जियो), मिथुन चक्रवर्ती (कश्मीर फाइल्स) सपोर्टिंग रोल बेस्ट एक्टर मेल